चित्रकूट -अपर जिलाधिकारी ने ली अमावस्या मेला सम्बन्धी बैठक।

चित्रकूट -अपर जिलाधिकारी ने ली अमावस्या मेला सम्बन्धी बैठक।

 चित्रकूट: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टरेट सभागार में मार्गशीर्ष की अमावस्या मेला की तैयारी सम्बन्धी बैठक हुई। 

    अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष अगहन मास की अमावस्या का पर्व 12 दिसंबर को है। अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। उन्होंने मेला में लगाए गए मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने जल संस्थान से कहा कि टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि मेला के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी भ्रमणशील रहकर यातायात सम्बन्धी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। 

     इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सहायक आयुक्त स्टांप श्यामसुंदर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, सहायक श्रम आयुक्त आरके गुप्ता, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।