चित्रकूट-अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट-अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार तथा उनकी टीम द्वारा कमला देवी निवासी चिल्लीराकस को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना राजापुर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक कृष्णदेव मिश्रा, आरक्षी चन्दन विश्वकर्मा, महिला आरक्षी रीना यादव आदि मौजूद रहे।