महाकुंभ 2025: बरगढ़ और काली घाटी पर विशेष ध्यान, सड़क सुरक्षा के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश।

महाकुंभ 2025: बरगढ़ और काली घाटी पर विशेष ध्यान, सड़क सुरक्षा के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश।

चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी महाकुंभ 2025 के मद्देनजर सड़क और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 14 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से बर्गढ़ और काली घाटी सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इन दोनों स्थलों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने को कहा। डीएम ने कुंभ मेले के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी ब्लैक स्पॉट्स पर डंबल ट्रिप संकेतक बोर्ड और अन्य सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए।

सड़क और पुलों की मरम्मत पर जोर

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को निर्देशित किया गया कि खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षतिग्रस्त सड़क को महाकुंभ से पहले ठीक किया जाए। इसके अलावा, राजापुर में मोहरवा पुल के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई। लालापुर और वाल्मीकि आश्रम के पास जेब्रा क्रॉसिंग बनवाने की योजना पर भी जोर दिया गया।

तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम के निर्देश

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को निर्देश दिए गए कि तेज रफ्तार बसों और ट्रकों पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए। वहीं, सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पोर्टेबल बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए।

बस स्टैंड और यातायात प्रबंधन

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को पुराने बस स्टैंड को बैरिकेडिंग कर बंद कराने और नए बस स्टैंड को चालू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, यातायात प्रभारी को मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

एसडीएम को सौंपी तत्काल कार्रवाई की जिम्मेदारी

डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक अरविंद कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार सिंह, एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला, यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव और यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चित्रकूट प्रशासन की यह कार्ययोजना सुनिश्चित करेगी कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधाएं मिलें।