ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों के लिए विशेष कार्यशाला: शिक्षा व विकास में समन्वय पर जोर।

ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों के लिए विशेष कार्यशाला: शिक्षा व विकास में समन्वय पर जोर।

चित्रकूट। विकासखंड रामनगर में शिक्षा और विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबों में किया गया। इस कार्यशाला में ग्राम पंचायतों के प्रधानों, नगर क्षेत्र के वार्ड सभासदों, स्थानीय निकाय सदस्यों और प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य:

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों के बीच समन्वय स्थापित करना था।

प्रमुख बिंदु:

निपुण भारत मिशन के तहत सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की गई।

डीबीटी योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने पर बल दिया गया।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के 19 मानकों को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक प्रयासों की बात की गई।

नेताओं और शिक्षकों का संदेश:

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजापुर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में सहयोग देने, मिड-डे मील (एमडीएम) की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कायाकल्प योजना के माध्यम से स्कूलों को सुसज्जित करने का आग्रह किया।

विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा, "शिक्षकों और ग्राम प्रधानों के सामूहिक प्रयास से ही शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।"

बाल प्रतिभा का प्रदर्शन:

कार्यशाला में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया:

कंपोजिट विद्यालय पियरिया माफी के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

उच्च प्राथमिक विद्यालय रेरुआ के बच्चों ने स्वागत गीत गाया।

विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने समूहगान, नाटक, और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षा और समाज पर आधारित संदेश दिया।

शिक्षिकाओं ने शिक्षा योजनाओं पर आधारित रंगोली बनाई और टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) का प्रदर्शन किया।

सम्मान और समापन:

कार्यशाला में कायाकल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रधानों में रामबाबू शुक्ला (सालिकपुर), सतेंद्र सिंह (गनीवा), सूखेन्द्र सिंह (गौहानी कला), विपिन पांडेय (देवल), पुनीत उपाध्याय (भदेदू), और भोला सिंह (भुजौली) शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक त्रिपाठी ने किया।

विशिष्ट अतिथि और योगदानकर्ता:

इस अवसर पर गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबों के प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह, सहायक विकास अधिकारी विनय कुमार गौड़, और शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने शिक्षा और विकास के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।