मानिकपुर में छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया गया
मानिकपुर, चित्रकूट: आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर में गुरुवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन प्रयागराज के काउंसलर एसपी पाल और संदीप सिंह ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की महत्ता और इसके विविध विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
काउंसलरों ने बताया कि आज के समय में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी और विधि जैसे क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त करने से न केवल ज्ञानवर्धन होता है, बल्कि रोजगार के भी अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। साथ ही, छात्राओं को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के बारे में भी बताया गया, जो इन क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त करने को और अधिक सुलभ बनाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को यह भी बताया गया कि 12वीं के बाद विभिन्न रोजगारपरक कोर्स जैसे बीबीए, बीसीए, डी फार्मा, बी फार्मा आदि में प्रवेश लेकर वे अपनी शिक्षा को और आगे बढ़ा सकती हैं। काउंसलरों ने छात्रों को इन कोर्सों में प्रवेश के लिए आवश्यक कदमों और प्रक्रिया की जानकारी दी, जिससे उन्हें सही दिशा में निर्णय लेने में मदद मिल सके।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह, शिक्षक नागेश त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी, रवि शंकर पांडेय, वेद प्रकाश यादव सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपनी शिक्षा और करियर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें और तकनीकी क्षेत्र में आने वाले अनगिनत अवसरों का लाभ उठाएं।