राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की गतिविधियों की डीएम ने ली समीक्ष

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की गतिविधियों की डीएम ने ली समीक्ष

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी पत्र के क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि सभी क्रियाशील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं, लेबर रूम, क्षय वार्ड, साफ-सफाई, मेडिसिन, वैक्सीनेशन, टीवी मरीजों को दवा वितरण, विद्युतीकरण, दवाओं की उपलब्धता, जननी सुरक्षा योजना आदि के प्रबंध कराए गए हैं। आरबीएसके की टीम जो स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है उसमें जो मरीज किसी भी बीमारी का पाया जाता है, उसका स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जनपद के अस्पतालों और बाहर भेजकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर क्रियाशील है, उन पर सभी स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए, वहां पर किसी भी व्यवस्थाओं की कमी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यय प्रतिशत को बढ़ाया जाए, उसमें स्टेशनरी, भोजन, फर्नीचर, स्टाफ आशा एएनएम आशा संगिनी दवाओं की खरीद मशीनरी जननी सुरक्षा योजना, निर्माण कार्य आदि जिनके भुगतान नहीं हुए हैं उन सभी के भुगतान अक्टूबर माह तक के 5 नवंबर 2022 तक प्रत्येक दशा में कराया जाए। कहा कि जो 6 से 10 नवंबर के मध्य शासन से टीम निरीक्षण के लिए आ रही है, उसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे कि सभी तैयारी पूर्ण करलें तथा जगह भी चिन्हित करें, जहां निरीक्षण कराया जाना है जिन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उन्हें पांच-पांच के निरीक्षण का लक्ष्य देकर कराया जाए जो गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हुई है, उनका शत-प्रतिशत भुगतान जननी सुरक्षा योजना से कराएं। आशा व एएनएम को निर्देश दिए कि लाभार्थी का खाता आधार नंबर तत्काल डिलीवरी के समय ही जमा कराएं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि जिन योजनाओं के भुगतान आपके यहां नहीं हुए हैं, उनको भी तत्काल कराए। पोषण पुनर्वास केंद्र में सभी सुविधाएं लागू होना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से कहा कि सभी जगह कोल्ड चेन मशीन ठीक रहना चाहिए, जहां पर खराब हो तत्काल ठीक कराएं। माइक्रो प्लान के अनुसार बीएचएसएनडी सेशन का संचालन कराया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए जाएं कि सभी जगह वीएचएसएनडी सेशन के दौरान व्यवस्था कराएं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पुरुष व महिला नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों की ड्यूलिस्ट तैयार करके रखें, विद्यालयों में टीकाकरण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से माइक्रो प्लान बनाकर कराया जाए, जहां पर वीएचएसएनडी सेशन चल रहे हैं वहां के आसपास के विद्यालयों के बच्चों का टीकाकरण कराएं जो माइक्रो प्लान बनाया गया है उसे सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को भी उपलब्ध कराएं। कोविड-19 के प्रबंधन का रिकॉर्ड भी सभी जगह अपडेट कराएं, लगातार कोविड-19 की टेस्टिंग व सैंपल की व्यवस्था का संचालन चलता रहे जो दवाईयां जनपद में उपलब्ध नहीं है उनकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। 102 तथा 108 एंबुलेंस का संचालन सही तरीके से कराया जाए। ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की क्रियाशीलता रहे।  डायलिसिस शुरू कराया जाए । सभी स्वास्थ्य केंद्रों की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से रहे। मुख्य विकास अधिकारी दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निरीक्षण अवश्य करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, डॉ आर के चैरिहा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।