चित्रकूट जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 505 अधिवक्ताओं ने डाला वोट, प्रत्याशियों का भाग्य हुआ मत पेटिकाओं में कैद।

चित्रकूट जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 505 अधिवक्ताओं ने डाला वोट, प्रत्याशियों का भाग्य हुआ मत पेटिकाओं में कैद।

चित्रकूट - जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए सोमवार को जिला कचहरी में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इस चुनाव में कुल 548 में से 505 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, और इस तरह प्रत्याशियों का भविष्य अब मत पेटिकाओं में सिमट कर रह गया।

बीते 16 और 17 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने के बाद सोमवार को कचहरी परिसर में चुनावी प्रक्रिया का आयोजन हुआ। अध्यक्ष पद पर सुरेश तिवारी, सुरेश कुमार, जगत नारायण पांडेय, अशोक कुमार गुप्ता और रामसजीवन वर्मा के बीच मुकाबला था। उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार शुक्ला और शिवकुमार सिंह, सचिव पद के लिए पंकज त्रिपाठी और राजकुमार यादव के बीच सीधा चुनावी टक्कर था। कोषाध्यक्ष पद पर कामता प्रसाद रैकवार और मनमोहन चतुर्वेदी के बीच रोचक मुकाबला हो रहा था।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अनूप कुमार गुप्ता, छोटेलाल राजपूत, पंकज कुमार चतुर्वेदी और रणविजय सिंह पाल मैदान में थे। इस चुनाव में खास बात यह रही कि दो साल से कम वकालत प्रैक्टिस करने वाले 10 युवा अधिवक्ताओं को मतदान का मौका नहीं मिला, जिससे वे निराश नजर आए।

मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया, और सभी ने शांतिपूर्वक तरीके से अपने मतदान की प्रक्रिया पूरी की। अब चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा है, जो जिला बार एसोसिएशन के आगामी कार्यकाल के लिए नई दिशा तय करेगा।