प्रयागराज महाकुंभ में समयदान और अंशदान पर महत्वपूर्ण बैठक, युग सृजन की तैयारी में जुटे गायत्री परिवार के कार्यकर्ता।

प्रयागराज महाकुंभ में समयदान और अंशदान पर महत्वपूर्ण बैठक, युग सृजन की तैयारी में जुटे गायत्री परिवार के कार्यकर्ता।

चित्रकूट - प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी में गायत्री परिवार ने एक अहम बैठक आयोजित की, जिसमें समयदान और अंशदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ में हुई इस बैठक में 151 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ, ज्योति कलश यात्रा और अखंड ज्योति पत्रिका के विस्तार की योजना पर भी गहन विचार विमर्श हुआ।

बैठक में गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ. रामनारायण त्रिपाठी ने युग परिवर्तन के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने 100 साल पहले जो उद्घोष किया था, वह अब सत्य होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 2026 में वंदनीय माता की जन्म शताब्दी मनाई जाएगी, साथ ही अखंड ज्योति के 100 वर्षों का उत्सव होगा। यह समय युग सृजन का है, और हम सभी को इस महान कार्य के लिए तैयार रहना होगा।

उपजोन समन्वयक रामशंकर द्विवेदी ने बैठक में विस्तृत योजना का मार्गदर्शन किया, और जिला समन्वयक भवानीदिन यादव ने जिले की समग्र योजना को प्रस्तुत किया। सभी कार्यकर्ता इस अभियान में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित नजर आए।

बैठक में प्रमुख कार्यकर्ताओं में सुधा तिवारी, विजय चंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, प्रमोद पटेल, शंकर दयाल त्रिपाठी, जगन्नाथ यादव, कमलेश यादव, दिनेश यादव, बाबूराम यादव, पुष्पा शर्मा, सविता तिवारी, रेखा दीक्षित, कृष्णा गुप्ता, निधि पाण्डेय, सुधीर द्विवेदी, राजकुमार ओझा समेत कई प्रमुख नाम शामिल थे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के दौरान गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं का योगदान बढ़ाना और युग परिवर्तन की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।