चित्रकूट में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, 227 तीर्थयात्रियों को मिली राहत।
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के निर्देशानुसार आज 23 दिसंबर 2024 को श्री कामतानाथ धाम मुख्य द्वार पर “आयुष आपके द्वार” निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ महंत श्री मदन गोपाल जी ने महात्मा हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
शिविर में आए कुल 227 तीर्थयात्रियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक औषधियां वितरित की गईं। शिविर में डॉ. दिलीप सिंह (जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी), डॉ. राजेश कुमार, डॉ. मुकेश कुमार पांडेय (वरिष्ठ चिकित्साधिकारी), श्री शिवम शुक्ला (डीपीएम, आयुष), श्री बद्री प्रसाद (फार्मासिस्ट) और अन्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं।
महंत श्री मदन गोपाल जी ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा, “आयुष विभाग की यह पहल तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन सराहनीय कदम है।”
इस शिविर का उद्देश्य तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, जिससे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हों और आयुष पद्धति के लाभों को समझ सकें।
आयुष विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।