बसंत पंचमी और महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने ली अहम बैठक।

बसंत पंचमी और महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने ली अहम बैठक।

चित्रकूट ब्यूरो: आगामी बसंत पंचमी और प्रयागराज महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पिछले आयोजनों के अनुभवों से सीखते हुए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने रेलवे विभाग को यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि समस्या होने पर पुलिस विभाग से तुरंत समन्वय किया जाए। वहीं, रोडवेज विभाग को निर्देश दिया गया कि बस स्टैंड पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर

बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एकतरफा ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाए और जाम की स्थिति में पुलिस बल मुस्तैदी से कार्य करे। होल्डिंग एरिया में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के लिहाज से महिलाकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। हर सिपाही के पास सिटी (सीटी) अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, जिससे भीड़ नियंत्रण में मदद मिले।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था

मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में लोक निर्माण विभाग के पास खाली जमीन को होल्डिंग एरिया के रूप में इस्तेमाल किया जाए। साथ ही, लटके हुए विद्युत तारों को तुरंत दुरुस्त कराने के आदेश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि होल्डिंग एरिया में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को तैनात किया जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। इसके अलावा, हर महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगातार संचालित रखने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन पूरी तरह सतर्क, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

प्रशासन ने ग्राम प्रधानों और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए भोजन-पानी की समुचित व्यवस्था कराने की भी योजना बनाई है। मंडल के सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आपसी समन्वय से कार्य करेंगे, ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सुचारू रूप से आयोजन संपन्न कराया जा सके।

इस अहम बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकमल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।