मौसम का पूर्वानुमान विषय पर शोध स्वीकृत, भाजपा नेता अनिल तोमर हुए डाक्टर
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत।बावली गांव निवासी अनिल तोमर ने चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से पीएचडी की उपाधि हासिल की। वे वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के साथ 2018 में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पूर्व चौधरी चरण सिंह विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से 2013 में चुनाव भी लड़ चुके हैं।
अनिल तोमर ने बताया कि ,उन्होंने बीटेक व एमटेक करने के बाद डॉ सतीश प्रकाश के मार्गदर्शन में भौतिक विज्ञान से संबंधित विषय, मौसम का पूर्वानुमान से शोध कार्य पूरा किया।उन्हें बधाई देने वालों में डॉ वीरपाल, डॉ अनिल मलिक, डॉ मनोज सिवाच, डॉ विक्रांत, डॉ गौरव भाजपा के जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, डॉ विनय त्यागी, मा राजीव तोमर, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रविन्द्र आर्य, मुदित जैन आदि शामिल हैं।