नगर पंचायत की बिल्डिंग में ठेकेदार ने भाजपा नेता पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत‌।

नगर पंचायत की बिल्डिंग में ठेकेदार ने भाजपा नेता पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत‌।

 रमेश बाजपेई 
रायबरेली।योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति बेअसर साबित हो रही है।यहाँ बेखौफ दबंगों ने सरकारी नगर पंचायत की बनाई जा रही बिल्डिंग में,भाजपा के नेता व उनके साथियों पर ठेकेदार ने 10 लाख की रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पीड़ित के पास धमकी भरे ऑडियो भी है जिसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है।बता दे कि आज शुक्रवार को समय करीब 9 बजे सुबह शिवगढ़ थाना क्षेत्र के  कस्बे में यहां कृष्णा एसोसिएट नाम की एक फर्म नगर पंचायत शिवगढ़ की सरकारी बिल्डिंग बनाने का कार्य कर रही हैं जिसकी बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो गई है।यहां फिनिशिंग का कार्य सुपरवाइजर की देखरेख में चल रहा है। आरोप है कि यहां के स्थानीय भाजपा नेता और उनके कुछ साथियों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य कर रहे मजदूरों व सुआपरवाजर को दौड़ा लिया और जमकर गाली गलौज की,तथा ठेकेदार को रंगदारी न देने पर धमकी दी गई सुपरवाइजर करन सिंह गौतम ने बताया की फोन पर10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।न देने पर कार्य न करने तथा जान से मारने की धमकी दी गई है। दबंगों की धमकी से डरे करण सिंह गौतम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है तथा जान माल की गुहार भी लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।फिलहाल समाचार पत्र ठेकेदार के आरोप व आडियो की पुष्टि नहीं करता।यह तों जांच के बाद ही पता चलेगा।