कारागार में भागवत कथा में बोले शिवाकांत महाराज, विश्वास करोगे , तो भगवान सदा साथ

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।जिला जेल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचक शिवाकांत महाराज ने भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाई और कहा कि, भगवान अपने भक्तों की रक्षा अवश्य करते हैं।
गुरुवार को कथा का प्रारम्भ एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने आरती उतारकर किया। कथा वाचक शिवाकांत महाराज ने कहा कि, जिसे भगवान पर अटूट विश्वास हो जाता है, वह निश्चित रूप से उन्हें प्राप्त कर लेता है। प्रह्लाद के दृढ़ संकल्प ने स्वयं भगवान को उनके समक्ष आने के लिए मजबूर कर दिया था।
कथा के दौरान उन्होंने बताया कि, प्रह्लाद को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, यहां तक कि उनके पिता हिरण्यकश्यप ने स्वयं उन्हें मरवाने का आदेश दे दिया, लेकिन भगवान ने नरसिंह रूप में प्रकट होकर प्रह्लाद की रक्षा की और हिरण्यकश्यप का अंत कर दिया। उन्होंने सभी को भक्त प्रह्लाद की तरह भगवान की भक्ति करने की प्रेरणा दी और कहा कि ,सच्ची आस्था और विश्वास से ही मानव कल्याण संभव है।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय, उपजेलर प्रशांत कुमार सहित जेल प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।