किसान मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नफीस सिद्दीकी ने की सपा सुप्रीम से खास मुलाकात

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। किसान मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नफीस सिद्दीकी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीम व पूर्व सीएम अखिलेश यादव से खास मुलाकात की और 2027 के विधान सभा चुनाव हेतु अभी से तैयारी करने का आह्वान किया।
मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नफीस सिद्दीकी ने सपा सुप्रीम अखिलेश यादव से खास मुलाकात के बाद दूरभाष पर बताया कि, उन्होंने 2027 के चुनाव हेतु कुछ विशेष जानकारियां दीं, जिनपर अमल किया जाएगा तथा प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का सपना पूरा होगा। सपा सुप्रीम ने साफ कहा कि, समाजवादी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव हेतु अपने क्षेत्र में तैयारी करे और हर बूथ पर मजबूती के साथ लोगों को जोड़ें।