आदर्श नंगला के किसानों के खेतों व गाँव में 70-80 आवारा पशुओं की समस्या से ग्रामीण परेशान
संवाददाता मो जावेद
छपरौली।क्षेत्र के आदर्श नंगला गांव में किसानों ने बेसहारा गोवंशो को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया, बेसहारा गोवंशो द्वारा फसल नष्ट किए जाने से निजात दिलाने पर विचार विमर्श करते हुए प्रशासन से मांग की गई।
थाना क्षेत्र के आदर्श नंगला गांव में बेसहारा गोवंशो से परेशान होकर किसानों ने पंचायत का आयोजन किया ,जिसकी अध्यक्षता भोपाल सिंह तथा संचालन मा राम छैल ने किया।पंचायत में किसानों ने कहा कि, गांव में लगभग 70-80 बेसहारा गोवंश मौजूद हैं, जो दिन भर सड़कों एवं गलियों में देखे जा सकते हैं तथा शाम होते ही खेतों का रुख कर लेते हैं, जिनसे किसानों का जीना दुश्वार हो गया है। कहा कि, परिवार का एक सदस्य दिन-रात खेतों में पहरा देने को मजबूर है।
किसानों ने कहा कि, एक तरफ सरकार किसानों को महंगी बिजली दे रही है, वहीं दूसरी तरफ खाद, बीज,दवाइयां इतनी महंगी मिल रही हैं कि ,खेती का खर्च पूरा करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। वक्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि, मलकपुर चीनी मिल गन्ने का पेमेंट नहीं कर रहा । किसानों के पास खेती के अलावा कोई और दूसरा आय का साधन नहीं होता।