मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में की गई 145 मरीजो की जांच , बनाए 12 आयुष्मान कार्ड
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।ब्लाक क्षेत्र की पीएचसी खेकडा, बडागांव और रटौल मे लगाए गए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में चिकित्सकों ने 145 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। साथ ही 12 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान मे खेकडा, बडागांव और रटौल पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में बाल और पुष्टाहार विभाग से आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों ने पोषण वाटिका का स्टाल लगाया। वहीं मेले में आंगनवाडी कार्यकर्त्री छह कुपोषित बच्चों को लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने बच्चों की जांच कर उन्हें उपचार दिया।
चिकित्सको की टीम ने खेकडा में 70, बडागांव में 30 और रटौल में 45 मरीजो की जांच कर उन्हें उपचार दिया , साथ ही मरीजों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने बताया कि ,मेलों में लाभार्थियो के 12 पात्रों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान डा सोनल, डा तरूण, डा आशीष, मनोज एलटी, सुजीत एलटी, आशेन्द्र, प्रदीप, अजित, मीटू, संदीप आदि मौजूद रहे।