पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर अन्न त्याग कर आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को दी श्रद्धांजलि
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत, दोघट | जनपद के निरपुडा की निवर्तमान ग्राम प्रधान मुनेश देवी के परिवार के सभी सदस्यों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की चौथी बरसी को अनोखे तरीके से मनाया, जिसमें शहीदों की याद में सुबह 5 बजे से परिवार के सदस्यों ने अन्न का त्याग कर दिया तथा यह अन्न का त्याग रात 12 बजे तक लगातार रहेगा |
बताया कि आज का दिन श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा ऐसे हमले फिर न हों, इसके लिए चिंतन करने का दिन है | पूरे दिन उन शहीदों को याद कर, देश के अमर हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति आत्मीयता का दिन है |
वहीं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि व अन्न त्याग की जानकारी होने पर ग्राम के व्यक्तियों और महिलाओं ने सुबह से ग्राम प्रधान के आवास पर आकर उनकी भावनाओं की प्रशंसा की |
छपरौली क्षेत्र के संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में आज पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर , उनके चित्र पर फूल चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन डॉ रविता बालियान ने किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर स्वराज पाल दुहूण ने कहा कि ,सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को देश कभी नहीं भूल पायेगा। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने कहा कि ,आंतकियों के इस कायरतापूर्ण कृत्य की जितनी निंदा और भर्त्सना की जाये वह कम है। इस अवसर पर संगीता, सुनील सरोहा, हिना चौधरी, सोनम चौधरी, निधि शर्मा, नीतू चौधरी, सरिता पांचाल, अंजली और अंशु आदि उपस्थित थे।