शिक्षा, समाज और कोरोना में सेवा कार्यों के लिए समाजसेवी धनेंद्र कुमार जैन को डाक्टरेट की मानद उपाधि
यूपी के पूर्व डीजीपी व वर्तमान सांसद बृजलाल के हाथों दिल्ली में हुए सम्मानित
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत | नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं दिगंबर जैन हाई स्कूल एसो तथा दिगंबर जैन कॉलेज बडौत के संयुक्त सचिव धनेंद्र कुमार जैन को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों, शिक्षा के प्रति उनके समर्पण, कार्यनिष्ठा और कोरोना काल में किए गए विशेष कार्यों के लिए नेशनल श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया |
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी व शिक्षा की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े धनेंद्र कुमार जैन द्वारा कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने, भोजन, दवाइयां एवं मास्क आदि के वितरण के साथ-साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करके अनेक व्यक्तियों की जान बचाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी | उनके सेवा भाव के आधार पर सोक्रटीज सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम 'नेशनल श्री अवार्ड 2023' में डाक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया | यूपी के पूर्व डीजीपी एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद बृजपाल के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया गया।
सोक्रेटिज सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के योगेश, वाइस चेयरमैन डॉ आशीष गुप्ता एवं एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य डॉ नमिता जैन ने धनेंद्र कुमार जैन का बुके देकर स्वागत किया। वहीं
सामाजिक कार्य के प्रति विशेष रुचि के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुभद्रा देवी एवं प्रो आलोक मिश्रा कुलपति मेवाड़ यूनिवर्सिटी द्वारा धनेंद्र कुमार जैन को 'श्री' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एस एसपी शाहजहाँपुर गौरव एस आनंद,, डॉ नाहर सिंह ,जॉइंट डायरेक्टर एससीईआरटी, आईजी सुरेंद्र ,संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज, सुधांशु जी महाराज आदि मंच पर उपस्थित अनेक विभूतियों ने श्धनेंद्र कुमार जैन को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।