बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे व कर्जमाफी की मांग को लेकर रालोद ने किया प्रदर्शन

बिजली गिरने से हुई मौतों पर परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी भी दे सरकार : रालोद

बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे व कर्जमाफी की मांग को लेकर रालोद ने किया प्रदर्शन

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | रालोद के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं और किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में पिछले 3 दिनों से पूरे प्रदेश में हुई ओलावृष्टि ,बेमौसम बरसात तथा तेज आंधी के कारण किसानों के आलू मटर मसूर गेहूं सरसों तथा आम की फसल खेतों में ही चौपट होने पर शीघ्र कार्यवाही कर मुआवजा दिलाने की मांग की है |

इस अवसर पर बताया गया कि,एक तरफ किसान पहले से ही परेशान चल रहा था ,उस पर कुदरत के कहर ने उसकी कमर तोड़ने का काम किया है | ऐसे में किसान की लागत भी नहीं निकल पाएगी | जो गेहूं खेत में गिर गया है ,वह पतला हो जाएगा और पैदावार चौथाई रह जाएगी | इसी तरह सरसों की फसल भी टूट कर खेतों में बिखर गई , जिसके फल स्वरुप किसानों को काफी नुकसान हुआ | ऐसे ही मसूर मटर और आम की फसल करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है तथा मिर्जापुर जौनपुर हमीरपुर और महोबा सहित कई जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत भी हो गई हैं |

किसान हित में रालोद ने अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से आकाशीय बिजली गिरने से मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने, गेहूं मटर तथा सरसों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाने तथा आम का बौर बाग में ही गिर जाने से आम की फसल किसानों को भारी नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है! वहीं किसानों के सभी तरह के कर्ज को माफी, फसल बीमा योजना या अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाने की मांग भी ज्ञापन के जरिये मुख्यमंत्री से की गई है!


 प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिखे गये पाँच सूत्रीय ज्ञापन को बडौत के उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह को क्लेक्ट्रेट में सौपा गया | ज्ञापन देने वालो में रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, विधायक डा अजय कुमार ,जिला पंचायत सदस्य सुभाष गुर्जर,सतेन्द्र मलिक रामकुमार चैयरमैन अश्वनी तोमर कर्नल ब्रह्मपाल तोमर जगपाल तेवतिया अरुण तोमर , महिला विंग की जिलाध्यक्ष रेणु तोमर प्रमेन्द्र तोमर राजू तोमर सिरसली संजीव मान, प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी मांगा चौधरी डा योगेश जिन्दल ठाकुर शेलेन्द्र प्रधान सुरेश राणा मोहित मुखिया अमित चिकारा सुरेश मलिक श्रीकान्त धामा नरेश तोमर मनोज तोमर ओमवीर तोमर विकास हेवा नरेश त्यागी कुलदीप विनोद खेडा प्रेम सिह कश्यप धमेन्द्र जगपाल राणा अशोक आदि उपस्थित रहे |