पुलिस ने साइबर ठगी से बचाने कोचलाया जागरूकता अभियान

पुलिस ने साइबर ठगी से बचाने कोचलाया जागरूकता अभियान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने बुधवार को कस्बे में जागरुकता अभियान चलाया तथा युवाओं को साइबर ठगी, ब्लैकमेलिंग से सावधान रहने की जानकारी दी।

साइबर जागरूकता प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फारवर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी की जा रही है। आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि झूठे प्रलोभन से बचें। मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें। फर्जी जाॅब के आफर्स से भी सावधान रहें। असत्यापित लिंक पर क्लिक न करें। इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन साझा करते समय सावधानी बरते। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। 

बताया कि,साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं। गोष्ठी में कोतवाल वीरेन्द्र राणा समेत अनेक युवा मौजूद रहे।