सिलाई कारखानें मे असमाजिक तत्वों ने लगायी आग ,लाखों का सामान जलकर हुआ राख

सिलाई कारखानें मे असमाजिक तत्वों ने लगायी आग ,लाखों का सामान जलकर हुआ राख

संवाददाता शमशाद पत्रकार

 रटौल | देर रात्रि असमाजिक तत्वों ने एक पैंट सिलाई कारखाने में लगाई आग | सिलाई मशीन सहित लाखों का कपड़ा जलकर हुआ राख | पीड़ित व्यवसायी ने तहरीर देकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई के लिए की मांग ।

रटौल निवासी बब्बू पुत्र अनीश का अंसारियो वाली मस्जिद के पास पैंट सिलाई का कारखाना है ,जहां‌ वह दिल्ली के गाधीनगर से कच्चा माल लाकर पैंटों की सिलाई कर वापस दिल्ली भेजता है‌ | पीडित ने बताया कि, रात्रि में  वह कारखाना बंद कर अपने घर चला आया था, देर रात असमाजिक तत्वों ने कारखाने के खुले हुए जंगले से कोई ज्वनलशील पदार्थ डालकर उसमें आग लगा दी | पडौस के लोगों ने देखा, तो आग बुझाने दौड़ पडे़ और पीडित को मोबाइल फोन पर सूचना दी | पीडित भी दौड़ता हुआ वहा पहुंचा, और आग बुझाने में जुट गया, लेकिन जब तक चार मशीनें जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये तथा लगभग एक लाख रुपये कीमत का पैंटों का कपड़ा जलकर राख हो गया‌ | पीडित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रटौल पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।