पुरानी पेंशन बहाली सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श

पुरानी पेंशन बहाली सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसियेशन की बैठक का हुआ आयोजन

शामली। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसियेशन की एक बैठक शनिवार को जिला बार एसोसियेशन हाल में आयोजित की गयी। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उनके समाधान की भी मांग की गयी। जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला बार एसोसियेशन हाल में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसियेशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसियेशन के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की, साथ ही एसोसियेशन की स्मारिका हेतु आलेख दिए जाने हेतु 25 दिन में आवेदन देने का भी अनुरोध किया। बैठक में पेंशनर को दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस कार्ड इस माह बनवाने की मांग की गयी जिसके लिए सभी सदस्यांे को एक पासपोर्ट साइज का फोटो स्मारिका हेतु उपलब्ध कराने को कहा गया। राजबीर त्यागी ने बताया कि कैशलेस कार्ड का पद जिलेदार जो सिंचाई विभाग में है, सूूची में नहीं है इसलिए कार्ड नहीं बन पा रहा है। बैठक में शामली जिले की स्थापना के मौके पर 28 सितम्बर तक स्मारिका छपवाने का भी संकल्प लिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व आईजी विजय गर्ग रहे। इस अवसर पर बालकिशन आर्य, श्रीपाल बालियान, रिषिपाल सिंह, नवरत्न शर्मा, गोवर्धन दास, चंद्रपाल बेनीवाल, विजयपाल, कुलभूषण शर्मा, जयपाल सिंह, वीरसेन मलिक, साहब सिंह, उदयवीर सिंह, बालकिशन आर्य, हरवीर सिंह, ओंकार सिंह मलिक, ओमपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, प्रकाश चंद, अमन कुमा, धर्मपाल सिंह, मांगेराम, वीर सिंह शर्मा, यशपाल, राजवीर त्यागी आदि भी मौजूद रहे।