विभिन्न समस्याओं को लेकर 9 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
विभिन्न समस्याओं को लेकर 9 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाएगा
शामली। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट 9 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। शनिवार को संगठन के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया, साथ ही कालेजों में संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में पहुंचने का आहवान भी किया गया। शिक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजेंगे। जानकारी के अनुसार शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के जिलाध्यक्ष कैप्टन रजनीश कुमार, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष कैप्टन लोकेन्द्र सिंह तथा जिला मंत्री अंकुर कुमार ने प्रांतीय आहवान पर 9 अगस्त को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन के संबंध में श्री जैन कन्या इंटर कालेज, वीवी इंटर कालेज, देशभक्त इंटर कालेज, बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर कालेज, जनता आदर्श इंटर कालेज मालैंडी, बाबू जवान सिंह इंटर कालेज खंदरावली तथा इंटर कालेज एलम में संपर्क कर अधिक से अधिक शिक्षकों को धरना प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की। मंडल अध्यक्ष कैप्टन लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे बुजुर्गों के संघर्षो के बलबूते जो उपलब्धियां हासिल की गयी थी वे धीरे-धीरे हमसे छिनती जा रही है, चाहे वह पुरानी पेंशन हो या अन्य उपलब्धियां हो। अगर अपने अस्तित्व को बचाना है तो पुनः हमे संगठन के माध्यम से संघर्ष का मार्ग अपनाना होगा। जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार तथा जिलामंत्री अंकुर कुमार ने कहा कि संगठन और संघर्ष के माध्यम से ही अपने भविष्य को बचाया जा सकता है इसलिए प्रांतीय आहवान पर 9 अगस्त को प्रदेश स्तरीय तथा जनपद स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए होने वाले धरने प्रदर्शन में सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से देश की युवापीढ़ी को उन्नति और प्रकाश के मार्ग पर ले जाने वाले शिक्षकों का आज विभिन्न स्तरों पर शोषण हो रहा है जो निंदनीय है और माध्यमिक शिक्षक संघ किसी भी शिक्षक या शिक्षिका का शोषण बर्दास्त नहीं करेगा और उनके मान सम्मान तथा हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष और आंदोलन किया जाएगा।