नमाज पढ़ने गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी

नमाज पढ़ने गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी
 पीड़ित ने थाने पहुंचकर बाइक चोर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
कांधला। कस्बे के मोहल्ला खेल में धार्मिक स्थल में नमाज पढ़ने के लिए गए एक व्यक्ति की चोर ने बाइक चोरी कर ली पीड़ित ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी उस्मान ने शनिवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह कस्बे के मोहल्ला खेल में धार्मिक स्थल में अपनी बाइक पर सवार होकर नमाज़ पढ़ने के लिए गया हुआ था। वह अपनी बाइक धार्मिक स्थल के बाहर खड़ी कर नमाज पढ़ने के लिए चला गया था।जैसे ही वह नमाज पढ़कर वापस लौटा तो किसी चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं सुराग नहीं लगा पीड़ित ने थाने पहुंचकर चोर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।