शामली शुगर मिल को गन्ना देने से किसानों का इंतजार
डीएम को प्रार्थना पत्र देकर की दूसरा विकल्प तलाशने की मांग
शामली। गांव ताजपुर सिम्भालका के ग्रामीणों ने शामली शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान न करने पर आक्रोश जताते हुए मिल को गन्ना देने से साफ इंकार कर दिया है, किसानों ने डीएम से उनके गन्ने के लिए दूसरा विकल्प तलाश करने की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को क्षेत्र के गांव ताजपुर सिम्भालका के प्रधान समेत दर्जनों किसानों ने शामली शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान करने पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया तथा मिल को गन्ना देने से साफ इंकार कर दिया। किसानों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते बताया कि किसानों का मिल से विश्वास उठ चुका है। शुगर मिल नया पेराई सत्र चालू करने की तैयारी में है लेकिन किसान अब शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे। उन्होंने डीएम से किसानों की समस्याओं को देखते हुए उनके गन्ने के लिए कोई दूसरा विकल्प तलाश करने की गुहार लगायी है।