अंधता निवारण हेतु नेत्रदान के प्रति समाज को जागरूक करना जरूरी :ईश्वर अग्रवाल
••20 वर्षों में 62 व्यक्तियों के नेत्रदान से 124 लोगों के मिली नेत्रज्योति : अभिमन्यु गुप्ता
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।जनपद में 38वें नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत गत 25 अगस्त को कराई गई पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित। प्रतियोगिता का आयोजन लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 व जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया था।
इस अवसर पर अमींनगर सराय के जय सागर जैन दिगंबर कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए दृष्टिदूत व जिला रेडक्रॉस समिति के संरक्षक एमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल ने कहा कि, मृत्यु उपरांत नेत्रदान के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से इसके लिए दृष्टिदूत बनने का आह्वान किया। प्रसिद्ध समाजसेवी व रेडक्रॉस समिति बागपत के सचिव एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ,पिछले 20 वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूकता के लिए प्रयास जारी है, जिसके कारण क्षेत्र में 62 जोड़ी नेत्रदान हो पाया है और 124 व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्राप्त हुई है । बताया कि,कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता जैन एवं कार्यालय अधीक्षक दिनेश जैन के परिवार से भी कई जोड़ी नेत्र प्रदान हो चुके हैं।
इस अवसर पर क्लब के सचिव जिला रेडक्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष ला पंकज गुप्ता ने बताया कि , पोस्टर व पेंटिंग में प्रतियोगिता में कु ईस्माइलिया ने प्रथम स्थान एवं कु फरहाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि, स्लोगन राइटिंग में कु सादिया प्रथम कु आफिया खान को द्वितीय स्थान के लिए जियालाल प्रेमवती अग्रवाल सम्मान एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान ईश्वर अग्रवाल द्वारा अपने स्व माता-पिता की स्मृति में प्रदान किया जाता है ।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष ला राकेश बंसल ,युवा जिलाध्यक्ष ला संजय गर्ग ,क्लब उपाध्यक्ष ला शिव कुमार मित्तल ला नितिन मित्तल सहित सभी ने विजेता छात्राओ को बधाई दी।