सांसदों के निलंबन का विरोध,सपा द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

••सरकार की नीयत में खोट का परिचायक, बिना परिचर्चा के चाहती है विधेयकों को पास कराना : रवींद्र देव

सांसदों के निलंबन का विरोध,सपा द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व‌ पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए उनसे जरूरी व उचित कदम उठाने की मांग की गई है।

सपा जिलाध्यक्ष रवींद्र देव‌ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आए सपा कार्यकर्ताओ‌ व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में धरना दिया तथा भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि, 146 सांसदों का निलंबन कर उसने लोकतंत्र की हत्या की है। सपा नेताओं ने कहा कि, भाजपा सरकार ने यह अलोकतांत्रिक कदम उठाकर तानाशाही का परिचय दिया है। कहा कि, निलंबन की कार्यवाही से सरकार की नीयत में खोट साफ नजर आ रही है, वह इसका लाभ उठाकर अनेक विवादित विधेयकों को बिना किसी स्वस्थ परिचर्चा के हूबहू पास कराना चाहती है। ऐसे में राष्ट्रपति महोदया से संविधान व लोकतंत्र बचाने की गुहार लगाते हुए सपा द्वारा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। 

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष रवींद्र देव, प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा व हाजी शकील शाह, संदीप भारद्वाज, डॉ शकील अहमद, रणधीर प्रधान, सुरेंद्र पंवार, राजकुमार जाटव, रक्षक यादव, बब्बू सिद्दिकी, नजर मो, नीरज शर्मा, डॉ शालिनी राकेश,बिल्लू प्रधान, महेंद्र यादव, सतीश वाल्मीकि,आकिल राजपूत, सन्नी कुमार आदि मौजूद रहे।