समाजवादी पार्टी की पीडीए जन चौपाल का हुवा आयोजन!
धनपतगंज// पीडीए जन चौपाल का आयोजन मझना का पुरवा बिसावा ग्राम सभा में किया गया। जिसमे पीडीए तथा आने वाले लोकसभा चुनाव के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, तथा जन नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के पूर्व में किए गए जनहित के कार्यों और लाभकारी योजनाओं के विषय में विस्तार रूप से बयाता गया,जिले में एक मात्र समाजवादी पार्टी विधायक मोहम्मद ताहिर खां के कार्यों की प्रशंसा की गई, जो हर गरीब तथा पिछड़े समाज के उत्थान के लिए दिन रात समर्पण भाव से लगे रहते है, आज भी इसौली में एक पुल का शिलान्यास किया जाना है, जिससे तमाम तराई के लोगो को आने जाने में सहूलियत होगी। विधायक तथा पार्टी के कार्यों को घर घर तक लोगो को बताने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सर्व श्री उमाकांत यादव, श्री बृजेश यादव,मास्टर श्री राजेश यादव, श्री अमरनाथ यादव, श्री आशीष यादव,श्री लुकमान,श्री अनुराग यादव,श्री रमाकांत, कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहे श्री इलियाश तथा अन्य समाजवादी पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी और आस पास के क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।