सरकार की खैरात नहीं लोकदल किसानों के खून-पसीने का दिलाएंगे हक: चौधरी विजेन्द्र सिंह:
-लोकदल पार्टी का बढ़ रहा जनाधार आगामी लोकसभा चुनाव की बन रही रणनीति युद्ध स्तर पर किया जा रहा जनसंपर्क भारी तादाद में स्वेच्छा से जुड़ रहे सर्व समाज के लोग।
इसरार अंसारी
मवाना। लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है और लगातार अपनी कड़ी मेहनत से लोकसभा चुनाव में विजय शंखनाद को लेकर दिन-रात संघर्षशील इरादों संग
कार्यकर्ताओं को एकजुट कर लोकदल पार्टी की शपथ दिला रहे हैं। लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे लोकदल यूपी प्रभारी चौधरी गजेन्द्र सिंह नीलकंठ पार्टी मुख्या के निर्देश पर गांव-गांव और गली मोहल्लों में नुक्कड़ सभाएं कर लोकदल पार्टी की नीति से अवगत कराकर उनको लोकदल का पटका पहनाकर शामिल करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चौधरी विजेंद्र सिंह का सपना साकार करने का मात्र किसानों को उनके खून पसीने का हक दिलाने और किसान हित में काम करने और लड़ाई लड़ना है। लोकदल पार्टी के महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर बुधवार को चौधरी गजेंद्र नीलकंठ हस्तिनापुर का विधान सभा अध्यक्ष प्रवीण कुमार को मनोनीत किया और अपनी पांच टीम बनाकर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोकदल पार्टी का परिवार बढ़ाने की जिम्मेदारी दी। कहा कि लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह की अगुवाई में लोकदल पार्टी का लगातार जनाधार बढ़ रहा है जिससे विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है। कहा कि लोकदल पार्टी किसान मजदूर के परिवारों को क्षेत्र होने वाले विकास और सुविधाएं मिलेंगी और उनके हकों को भी दिलाने का काम किया जाएगा। लोकदल राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकंठ को जिम्मेदारी सौंपते हुए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में रंगाई पुताई का कार्य भी गांव गांव पूरा करने का कार्य कर रहे है। गांव में जाकर पार्टी के लोगो को जोड़ कर कमेटी बनाने का निर्देश दिया। अब तक लोकदल पार्टी से गांव और शहरों के लाखों लोगों ने लोकदल पार्टी के महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह के विचारो, कार्यशैली को सुनकर लोग उनके साथ जुड़ चुके है और लोगो जोड़ने का आश्वासन दे रहे है। इस मौके पर लोकदल पार्टी के पदाधिकारी परवीन कुमार ,अमित सिवाच,मनोज चौधरी, डाक्टर जाहिद, नागर,महिला अध्यक्ष संध्या त्यागी, सचिन सिरोहा ,रवि ग्रेवाल, कार्यालय पर से अपनी अपनी टीम के साथ बताए गए क्षेत्रों में लोकदल पार्टी परिवार को जोड़ने के लिए प्रस्थान किया।