138 गर्भवती महिलाओं की हुई निःशुल्क जांच

138 गर्भवती महिलाओं की हुई निःशुल्क जांच
कैराना। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाकर 138 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच हुई। इनमें 11 गर्भवती महिलाएं एचआरपी में चिह्नित की गई है।
   शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र से पहुंची गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, शुगर व रक्तचाप आदि की जांच की गई तथा उन्हें कार्ड वितरित करते हुए परामर्श दिया गया। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि शिविर के दौरान 138 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई है, जिनमें 11 महिलाएं एचआरपी यानी हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में चिह्नित की गई है। इन महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराए गए है।