सरियो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, दो घायल
खेकड़ा।मुजफ्फरनगर से सोनीपत सरिया लेकर जा रहा ट्रक ढिकोली मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमे चालक व परिचालक को चोटे आयी हैं।
मेरठ निवासी ट्रक चालक अब्दुल खालिद परिचालक महमूद निवासी बुलंदशहर ,दोनो ट्रक में सरिया लेकर मुजफ्फरनगर से सोनीपत जा रहे थे। जब वह ढिकोली मार्ग पर श्मशान मार्ग के पास पहुंचे तो सड़क मे गड्ढे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें चालक परिचालक को मामूली चोटे आयी हैं।