मंसूरपुर -खैला के दोहरे हत्याकांड एक और आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।मंसूरपुर- खैला मार्ग पर हुई जीजा- साले की गोली मारकर हत्या में योजना बनाने और गाड़ी हत्या में शामिल करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मंसूरपुर खैला मार्ग पर एक नलकूप पर मंसूरपुर निवासी कविन्द्र उर्फ बिट्टू और नवीपुर गाजियाबाद निवासी कुलदीप की 2 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें नवीपुर निवासी सन्दीप पुत्र तेजबीर ने हरेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश, दीपक पहलवान पुत्र वेदप्रकाश, गौतम पुत्र धर्मवीर, निवासी खैला दीपक उर्फ फुर्तीला निवासी बालैनी व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। पुलिस ने एक अभियुक्त प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू पुत्र शेरचंद निवासी ढकिया थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद हुई है।