मंदिरों में पूरी हुई गणेश महोत्सव की तैयारी, कल से शुरू होगा गणपति बप्पा मोरे आ

मंदिरों में पूरी हुई गणेश महोत्सव की तैयारी, कल से शुरू होगा गणपति बप्पा मोरे आ

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे में गणेश महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। सीताराम मंदिर को तो महोत्सव के लिए फूल मालाओं और रंग बिरंगी लाइटर से सजाया जा रहा है।

कस्बे में गणेश महोत्सव का आयोजन कई जगह होता है,लेकिन इसका मुख्य आयोजन सीताराम मंदिर और अर्वाचीन इंटर कालेज के प्रांगण में होता रहा है। वहां आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गणपति पंडालों को रंग-बिरंगे लाइटों और फूल मालाओं से सजाया गया है। गणपति की बड़ी प्रतिमा भी विराजमान की जा चुकी है। मंदिर पुजारी यज्ञेश शास्त्री और धर्म संघ के उमेश शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है। 10 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर होता है। अनंत चतुर्दशी तिथि को गणपति विसर्जन कर दिया जाता है। इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर को होगा। महोत्सव 10 दिन चलेगा तथा रोजाना भगवान गणेश के अलग-अलग स्वरूपों की मंत्रोच्चार के  साथ पूजा होगी व दिल्ली और यूपी के भजन गायक रोजाना मनमोहन भजनों की प्रस्तुति देंगे। पूजा अर्चना में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को आरती के बाद प्रसाद वितरित होगा।