उचित दर विक्रेता की दुकानों पर छोटू सिलेंडर वितरण का शुभारंभ

उचित दर विक्रेता की दुकानों पर छोटू सिलेंडर वितरण का शुभारंभ

जलालाबाद स्थित राशन डीलर से किया गया शुभारंभ

शामली। शासन द्वारा उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता बढाए जाने के उद्देश्य से उचित दर दुकानों पर पांच किलो के एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री का मंगलवार को शुभारंभ करा दिया गया। इस अवसर पर जलालाबाद के राशन डीलर की दुकान से इस योजना का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्रदेश में कार्यरत उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता बढाने के उद्देश्य से उचित दर की दुकानों के माध्यम से 5 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर छोटू की बिक्री के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। मंगलवार को उचित दर की दुकानों पर छोटू सिलेंडर की बिक्री का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख थानाभवन द्वारा जलालाबाद के उचित दर विक्रेता हर्ष कुमार की दुकान से किया गया। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि उचित दर की दुकानों के माध्यम से पांच किलोग्राम के छोटू एलपीजी सिलेंडर की बिक्री किए जाने के शासन ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि एलपीजी वितरकों को उचित दर विक्रेताओं से अनुबंध करते हुए संबंधित विक्रेता को एक प्वाइंट आफ सेल के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजय कुमार, पूर्ति निरीक्षक रजनी चौधरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बोबी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।