यातायात प्रभारी ने दर्जनों वाहनों के चालान काटे

यातायात प्रभारी ने दर्जनों वाहनों के चालान काटे

अवैध रूप से टेंपो एवं टैक्सी खड़ी करने की मिली थी शिकायत

थानाभवन। अवैध रूप से मुल्लापुर मार्ग पर टेंपो एवं वाहन खड़ा कर अतिक्रमण करने के मामले में यातायात प्रभारी ने टीम के साथ मार्ग पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाते हुए दर्जनों वाहनों के चालान कर दिए। यातायात प्रभारी की कार्रवाई से अब अवैध रूप से टेंपो संचालित करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा है।
शामली के कस्बा थानाभवन मुल्लापुर मार्ग पर अवैध रूप से टेंपो एवं वाहन खड़ा कर अतिक्रमण करने की शिकायत स्थानीय लोगों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पुलिस प्रशासन से की थी। जिसके बाद शामली यातायात प्रभारी संजय राणा ने यातायात पुलिस के साथ मुल्लापुर मार्ग पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाते हुए मार्ग पर अवैध रूप से खड़े किए गए सात टेंपो के चालान कर जुर्माना लगाया वही तीन मोटरसाइकिल सवारों के भी चालान काटे। जिसमें से एक टेंपो को यातायात प्रभारी ने सीज कर दिया। यातायात पुलिस की कार्रवाई से अवैध रूप से मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले टेंपो चालकों में हड़कंप मचा है। यातायात प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शामली पुलिस को ट्वीट कर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध टेंपो और टैक्सी खड़ी करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया है और भविष्य में भी अवैध रूप से यहां अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। जिसमें लगभग एक दर्जन वाहनों के चालान काटे गए हैं।