सब जूनियर यूपी स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ ट्रायल

सब जूनियर यूपी स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ ट्रायल
ट्रायल में चयनित पहलवान आगरा में आयोजित प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

शामली। सब जूनियर यूपी स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को बालक व बालिका पहलवानों का ट्रायल पिंटू पहलवान अखाडे में किया गया। ट्रायल के दौरान चयनित पहलवान आगरा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के पिंटू पहलवान अखाडे में सब जूनियर यूपी स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बालक-बालिका पहलवानांे के ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल का उद्घाटन पिंटू पहलवान ने किया। ट्रायल कके दौरान फ्री स्टाइल में फरहान, अरशद, आयुष सोलंकी, तालिब, रितेश, निखिल शर्मा, ग्रीको रोमन में आदित्य खाटियान, बादल चौहान, प्रियांशु चौहान प्रथम रहे वहीं बालिका वर्ग में मानसी, तनु, प्रीति, वेदी प्रथम रहे। जिला कुश्ती कोच गौरव मलिक ने बताया कि ट्रायल में प्रथम आने वाले पहलवान 8 से 10 दिसम्बर तक आगरा के आरसीएस मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर कोच प्रशांत कुमार, अंशुल निर्वाल, रवि मलिक, मोंटी मलिक, अर्जुन, प्रिंस, चिक्कू, जतिन, अशोक पहलवान दिल्ली, अनिल प्रधान, नीटू, सतेन्द फौजी, सोमवीर, सुधीर आदि भी मौजूद रहे।