स्वास्थ्य मेले में 470 मरीजों की जांच कर की गई निशुल्क दवाई वितरित
कांधला। नगर पालिका प्रांगण में मण्डलीय हौम्योपैथिक चिकित्सीय मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकडों मरीजों ने कैम्प में पहुंचकर डाक्टरों से परामर्श कर अपनी समस्या का निदान किया। कैम्प में नगर के साथ साथ आस पास के ग्रामीण इलाकों से भारी भीड पहुंची।
सोमवार को नगर के नगर पालिका प्रांगण में होम्योपैथी निदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में मण्डलीय होम्योपैथिक चिकित्सीय मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख डा विनोद मलिक के द्वारा हौम्योपैथी के जन्मदाता डा सेमुयल हेनिमैन की प्रतिमा पर दीप प्रवज्जन कर किया। स्वास्थ्य मेले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहारनपुर मंडल डा विधु शेखर मलिक ने बताया कि मेले में 470 रोगियों का स्वास्थ्य परीख कर होम्योपैथी औषधियां वितरित की गई और जांच के दौरान 26 रोगी मधुमेह के पाए गए, जिनको समुचित परामर्श देकर उनको उपचार व सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। स्वास्थ्य मेले में अधिकतर श्वास रोगी व धर्म रोग से पीडित रोगी आए। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार प्रियंका जयसवाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल के सभी जनपदों के हौम्योपैथिक चिकित्सक डा0 सुधीर शर्मा, डा अंकुज कुमार, डा रिजवान अली ने अपनी सेवाएं प्रदान की। स्वास्थ्य मेले में रेडक्रांस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डा रश्मिकांत जैन ने प्रतिभाग किया एवं तहसीलदार सहित सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेट किया। इस दौरान मरीजों की भारी भीड मौजूद रही।