सेवा की भावना से कार्य कर रहा है लायंस क्लब शामली क्राउनः संगल

सेवा की भावना से कार्य कर रहा है लायंस क्लब शामली क्राउनः संगल

क्लब की प्रथम जोन एडवाइजरी कमेटी की बैठक का आयोजन
शामली। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा प्रथम जोन एडवाइजरी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी क्लब अध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ भाग लिया। बैठक में क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गयी। जानकारी के अनुसार रविवार को लायंस क्लब शामली क्राउन के जोन चेयरमैन लायन अर्जुन वर्मा द्वारा कैराना रोड स्थित रेस्टोरेंट में प्रथम जोन एडवाइजरी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जोन के सभी क्लब अध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ भाग लिया। बैठक का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। उन्होंने लायंस क्लब शामली क्राउन के सभी सदस्यों की सेवा भावना तथा समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में अपना सर्वस्व लगाने वाला संगठन के रूप में प्रशंसा की। गंगोह से आए लायन प्रमोद गर्ग ने डिस्ट्रिक एनवायरमेंट कमेटी के चेयरमैन के रूप में लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जोन चेयरमैन डा. अर्जुन वर्मा द्वारा सभी क्लब अध्यक्षों तथा सचिव से उनके क्लब द्वारा अभी तक किए गए कार्यों का ब्यौरा प्राप्त कर उन्हें भविष्य में किए जाने वाले कामों के प्रति जागरूक किया। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान की संयोजिका लायन मीनाक्षी मित्तल के नेतृत्व में 51 सेनेटरी नैपकिन बाक्सेस का लोकार्पण अरविन्द संगल ने किया। सह संयोजक लायन सुमेश मित्तल ने बताया कि ये सेनेटरी नैपकिन बाक्सेस 51 बालिका जूनियर माध्यमिक विद्यालयों एवं डिग्री कालेज में स्थापित किए जाएंगे जिससे हजारों बालिकाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष लायन डा. नीरज वशिष्ठ ने बताया कि समाज में यदि महिलाएं स्वस्थ होती हैं तो पूरा परिवार भी स्वस्थ रहता है। हमारी माताओं और बहनों को वैसे भी आर्थिक, सामाजिक स्तर पर अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है। ऐसे में क्लब द्वारा किया जा रहा प्रयास निश्चित ही मातृशक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाकर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में लायन अमित श्याम, संजय संगल, डा. नीलेश वशिष्ठ, अंकुर गोयल, विनीत गोयल, विजय शर्मा, विकास सैनी, संदीप जिंदल, राहुल गर्ग, अरूण गर्ग, शुभम गोयल, सलेकचंद, वैभव प्रकाश, मोहित वर्मा, रूपेश गुप्ता, सुमेश मित्तल, डा. अर्चना शर्मा, डा. मीनल वशिष्ठ, अंजू शर्मा, अनु संगल, रूबी गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।