विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
चित्रकूट: हुतात्मा दिवस के अवसर पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की जिला इकाई ने जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर छह युवाओं ने रक्तदान किया। 16 रक्तदाताओं का पंजीयन किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी जिला मंत्री रामशरण तिवारी उपाध्यक्ष रामकुंवर संगठन मंत्री ऋषभ प्रांत धर्माचार्य राकेश पांडेय जिला संयोजक अजय यादव जिला सह संयोजक प्रणव भारद्वाज ने शिविर में आए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान के संबंध में भ्रांतियां दूर होनी चाहिए। ऐसे में लोगों को इसके संबंध में प्रचार प्रसार करना चाहिए। बताया कि रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती। 18 से 65 वर्ष के व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तकोष प्रभारी डा. शैलेंद्र कुमार ने भी रक्तदान को पुण्य कार्य बताया। कहा कि रक्तदान करते समय भयभीत नहीं होना चाहिए। इस मौके पर कपिल त्रिपाठी, शिवेंद्र प्रताप सिंह राहुल पांडेय अजय कुमार अंकित सिंह व अभिषेक त्रिपाठी ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर अजय सिंह, विशाल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, शंकर दीन नाजिश वसीम लक्ष्मीसागर दीपक सिंह श्रीकृष्ण पाल अजीत सुजीत धनराज आदि ने सहयोग किया।