एआरटीओ पर मनमानी करने का आरोप

एआरटीओ पर मनमानी करने का आरोप

चित्रकूट: पियरिया माफी निवासी नारायण शरण द्विवेदी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि बुधवार को उसका ट्रक बांदा से बालू लेकर गोरखपुर जा रहा था। बालू के गंदी होने के कारण भौंरी के पास एक बालू धुलाई सेंटर से ट्रक ड्रावर ने बालू धुलवाई। इस दौरान मौके पर एआरटीओ पहुंच गये और बालू का पानी भी नहीं निकलने दिया। दवाब बनाकर धर्मकाटा में तौल कराने ले गये। इस दौरान एआरटीओ से बालू का पानी निकल जाने के बाद वजन कराने का आग्रह किया, किन्तु मनमाने तरीके से एकतरफा कार्रवाई करते हुए एआरटीओ ने वजन कराकर 46 हजार रूपए का चालान कर दिया। पीडित ने फिर से गाडी का वजन करवाने की मांग करते हुए कहा कि धुलाई पानी निकलने के बाद भी ओवरलोड होने पर वह जुर्माना भरने को तैयार हैं। इस सम्बन्ध में प्रयास के बावजूद एआरटीओ का पक्ष नहीं जाना जा सका।