जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद के विकास कार्यो की गति को तेज करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद के विकास कार्यो की गति को तेज करने के दिये निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चल रहे विकास कार्यो की गति में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो में अपेक्षाकृत प्रगति में सुधार प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण एवं सड़क की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर जनपद मुख्यालय तक की सड़कों के अपेक्षित कार्यो को तत्काल पूर्ण करने के प्रयास किये जाये। उन्होंने सीवर कार्य के उपरान्त सड़कों के निर्माण के कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गौवंश आश्रय स्थलों/गौशालाओं के लम्बित निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पशु चिकित्साधिकारी तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गौवंश आश्रय स्थलो व गौशालाओं के कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा गौ संरक्षण के लिए गौशालाओं में चिन्हित स्थानों में हरे चारे की उपज बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश के साथ ही कहा कि इस कार्य की ब्लाक से लेकर जनपद स्तर तक नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने स्कूलों में आंग.नबाड़ी कार्यकत्रियों के भ्रमण का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के उपचार, टीकाकरण आदि के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीडीपीओ साप्ताहिक समीक्षा कर उचित माध्यम से इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेन्टर, चिकित्सा उपकेन्द्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन में पहुंचकर लाभान्वित करें। निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। लक्ष्य के अनुरूप आवासों का निर्माण तथा नियमित मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अमृत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्माण कार्य व सुविधाओं, विद्यालयों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।