कई संभावित मुस्लिम प्रत्याशी अंबेडकर जयंती से रहे नदारद

कई संभावित मुस्लिम प्रत्याशी अंबेडकर जयंती से रहे नदारद

निकाय चुनाव को लेकर जहां अलग-अलग पार्टियों में संभावित प्रत्याशी टिकट की दौड़ में अपना-अपना मजबूती से दावा पेश कर रहे हैं और रात दिन अपने-अपने अलग-अलग माध्यम से टिकट पाने की होड़ में दौड़ लगा रहे हैं। वही अंबेडकर जयंती में आजाद समाज पार्टी से निकाय चुनाव में अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे कई मुस्लिम प्रत्याशी भी पूरी तरह से नदारद रहे। कस्बे में इस बात की खूब चर्चा रही कि एक तरफ तो अनुसूचित जाति के मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे है। अनूसूचित जाति के वोट को अपने पक्ष में करने का जुगाड़ बैठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन अनुसूचित जाति के लोगो की भावना से जुड़े बाबा सहाब भीम राव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में कई मुस्लिम प्रत्याशियों द्वारा पूरी तरह से दूरी बनाना नगर व क्षेत्र में चर्चाओ का विषय बना हुआ है।