मृत पड़ी बेसहारा गाय का किया अंतिम क्रियाकर्म

मृत पड़ी बेसहारा गाय का किया अंतिम क्रियाकर्म
कैराना। गांव कण्डेला के ग्रामीणों ने मानवीयता का परिचय देते हुए मृत पड़ी बेसहारा गाय का अंतिम क्रियाकर्म किया।
शनिवार सुबह क्षेत्र के गांव कण्डेला में ग्रामीणों को पानी की टंकी परिसर में एक बेसहारा गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई दिखाई दी। मामले की सूचना पर गांव निवासी प्रताप चौहान ने जेसीबी संचालक विकल चौहान उर्फ डोला निवासी ग्राम शेखूपुरा को दी। इस पर विकल उर्फ डोला ने अपनी जेसीबी मशीन भेजकर मृत गाय का अंतिम क्रियाकर्म कराया। इस कार्य में अंकित स्वामी, जगबीर चौहान, रवि स्वामी, अंकुर चौहान, मुनेश चौहान आदि ग्रामीणों ने अपना सहयोग दिया। मृत गाय के अंतिम क्रियाकर्म के पुनीत कार्य की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।