सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी के बंधन में बंधे 82 जोड़ें 53 ने लिए सात फेरे 29 ने कहा कुबूल है।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी के बंधन में बंधे 82 जोड़ें 53 ने लिए सात फेरे 29 ने कहा कुबूल है।


।मवाना इसरार अंसारी । सोमवार को प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर के फलावदा रोड पर स्थित शांति फार्म हाउस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत 82 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। मौलवी व पुरोहितों ने जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक संपन्न कराया। इस मौके पर नवविवाहित दंपत्तियों को 35 हजार की आर्थिक सहायता के अलावा, बिछिया, कपडे, बर्तन, प्रेशर कुकर ट्रॉली बैग मोबाइल आदि सामान भी दिया गया।

 सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 53 हिंदू जोड़ों का विवाह मंत्रोच्चार के बीच पुरोहितों द्वारा तथा 29 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक मौलवीओं ने निकाह पढ़ा कर संपन्न कराया। शादी के लिए जोड़ों को पोशाक के साथ बर्तन समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। कन्या के खाते में समाज कल्याण ओर की से 35 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने गरीब लड़कियों की शादी के लिए एक योजना शुरू की है जिसका नाम मुख्यमंत्री सामूहिक योजना है। इस योजना के तहत सरकार अपने खर्च पर सामूहिक विवाह करा रही है, इस योजना का वो परिवार लाभ उठा सकते हैं जो अपनी बेटियों की शादी कराने का खर्च नहीं उठा सकते है। सामूहिक विवाह में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और अन्य वर्ग के लोग भी आवेदन कर सकते है। इस योजना का लाभ विधवा और तलाकशुदा भी उठा सकते है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि जिन परिवारों में लड़कियां होती है वो अपनी बेटियों को बोझ न समझे क्योंकि शादी का सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से एडीओ एजी इंद्रपाल सिंह व एडीओ एसके अनिल कुमार ने किया। इस दौरान मवाना ब्लाक प्रमुख गीता पायल, ब्लाक प्रमुख परीक्षितगढ़ ब्रहमसिंह, खण्ड विकास अधिकारी मवाना/हस्तिनापुर अम्बरीश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी परीक्षितगढ विक्रम सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रदीप शर्मा, एडीओ आजम प्रवेज, प्रवीण मोहन, सचिव जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नकुल धामा, सुनील, शाशिकांत, पंकज यादव, अजय त्यागी, रोहित जैनर, सुरजीत, दिनेश कुमार, विरेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा। खण्ड विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार ने सभी स्टाफ के सदस्यों का कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर सभी का आभार जताया।