महिला ने मोहल्ले निवासी व्यक्ति पर घर में घुसकर बदसलूकी एवं कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप।

इसरार अंसारी
मवाना । नगर के मोहल्ला मुन्नालाल स्थित तेलियों वाला कुंआ निवासी महिला रूबी पत्नि तनवीर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की मौहल्ले का ही रहने वाले व्यक्ति पर पिछले काफी समय से छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग उठाई है। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता ने पहले भी एक बार प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़िता का आरोप है कि रविवार को प्रार्थीनी रूबी अपने घर पर अकेली थी तो उक्त व्यक्ति मौका पाकर घर के अन्दर घुस आया और आते ही उसके साथ गन्दी गन्दी गाली गलौंच करते हुये उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा प्रार्थीनी रूबी ने जब इसका विरोध कि उक्त व्यक्ति ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसके बाल पकड़ कर खींचते हुये घर से बाहर निकाल कर सड़क पर भी मारपीट की जिसको पूरे मोहल्ले वालों ने देखा तथा उन्होंने ही प्रार्थी की पत्नि को इससे बचाया वरना यह उसको आज जान से मार देता। पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का व्यक्ति है जिससे प्रार्थी की पत्नि को जान का खतरा हो गया है। पीड़िता के साथ उसका पति व मोहल्ले के अन्य लोग थाने पहुंचे तथा इंस्पेक्टर से मामले में कार्यवाही कराने की मांग उठाई है। जिसपर इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है की मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्यवाही की जायेगी।