रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से हिंदू संगठनों में आक्रोश, किया पुतला दहन

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से हिंदू संगठनों में आक्रोश, किया पुतला दहन

सपा सुप्रीम से मौर्य को निष्कासित करने की मांग

ब्यूरो आशीष चंद्रमौली

बडौत | सपा नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन करते हुए आक्रोशित हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ व समर्थको ने सपा सुप्रीम से उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की |

हिंदू जागरण मंच ने प्रांत सह संयोजक मधुसूदन शास्त्री व जिला संयोजक अंकित बडौली के नेतृत्व में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया। मधुसूदन शास्त्री ने कहा कि , सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सवाल किया कि, लगातार हिन्दू धर्म पर टारगेट करना आखिर कब तक चलेगा। कब तक हिन्दू समाज अपने ग्रंथो व अपने भगवान के विषय में अभद्र टिप्पणियां सुनता रहेगा।

जिला संयोजक अंकित बडौली ने कहा कि ,बिहार के शिक्षा मंत्री के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरित पर ऐसी अपमानजनक भाषा का प्रयोग उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है ,जिसे हिंदू समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा | कहा कि,यह देश 100 करोड सनातनियों का देश है ,जो हिंदू ग्रंथो का विरोध करेगा, हम सनातनी उसका पुरजोर विरोध करेंगे।

जयकुमार कंडेरा ने कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य को चर्चा में रहने का शौक है, इसलि ऐसे उलजलूल बयानबाजी करते हैं ,धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही हो व समाजवादी पार्टी ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाए अन्यथा सपा नेताओं की ऐसी बयानबाजी सपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी |

इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितिन जैन ने कहा कि ,यह टिप्पणी सुनियोजित व प्रायोजित ढंग से की गई है ,सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म ग्रंथ का अपमान व सनातन धर्म का अपमान करना इनकी मानसिकता को दर्शाता है।मौर्य के इस कृत्य समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं 

पुतला दहन करने वालों में प्रमोद वत्स, पवन कोताना, कपिल शास्त्री, अमन शर्मा, आदित्य ठाकुर, अमन गुप्ता, अखिलेश बछोड़, राजीव, चिंटू, योगेश, मन्नू तिवारी, कपिल, शुभम् , चिराग, ऋतिक,लक्की, पुष्पेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |