आजाद हिंद फौज के जनक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई।
इसरार अंसारी
मवाना । मंगलवार को नगर के मेरठ हाईवे मवाना खुर्द की स्थिति रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती जिसको पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाता है के सुअवसर पर रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना खुर्द में जय हिंद की आकृति की मानव श्रंखला बनाई गई तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए जिसमे रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की कार्यकारणी निर्देशिका डा उर्मिला मोरल, उपप्राचार्य डॉ पूनम नागर, निदेशक सोनू यादव, डीन संजीत सिंह आदि उपस्थित रहे
डॉ मोरल ने कहा कि सभी छात्रों को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन से कुछ न कुछ सीखना चाहिए कुशल नेतृत्व तथा देश के प्रति जागरूक तथा निष्ठावान रहना ही एक नेता का दायित्व होता है डॉ मोरल ने बताया कि आज से ठीक 7 वर्ष पूर्व 23 जनवरी जनवरी 2015 को रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर (ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) के दिशा निर्देशन में निर्णय लिया गया कि रुद्रा ग्रुप के सभी संस्थानों में अभिवादन के रुप में सिर्फ ओर सिर्फ जय हिंद का उदघोष किया जाएगा। अपनी इस परंपरा को आज भी पूर्ण रूप से संस्थान में निर्वहन किया जा रहा है अंत में रुद्रा के भूतल पर स्थित पुस्तकालय को पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पुस्तकालय नामकरण किया गया रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ललित कला विभाग द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का छाया चित्र रंगोली के माध्यम से बनाया गया जिसमे रजत, सुमित, दीपांशी, आकांक्षी मानसी छात्रों का योगदान रहा