विज्ञान, गणित क्विज प्रतियोगिता में प्रवीण प्रथम, द्वितीय साहिबा और तृतीय स्थान पर रही खुशी, सर्टिफिकेट शील्ड और मेडल पहनाकर किया सम्मानित

अंधविश्वासों को छोड़कर विज्ञान का मार्ग प्रशस्त करने के लिए किया प्रेरित

विज्ञान, गणित क्विज प्रतियोगिता में प्रवीण प्रथम, द्वितीय साहिबा और तृतीय स्थान पर रही खुशी, सर्टिफिकेट शील्ड और मेडल पहनाकर किया सम्मानित

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पीएम श्री कंपोजिट स्कूल बिजली घर में गणित और विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रवीण कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी साहिबा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी खुशी को सर्टिफिकेट शील्ड और मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि डा वरिष्ठ डायट प्रवक्ता विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रवक्ता कुलदीप सिंह प्रवक्ता, चरणजीत सिंह प्रवक्ता मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों को सम्मानित किया तथा उनमें नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को विज्ञान पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अंधविश्वासों को छोड़कर विज्ञान का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राजकुमारी उपाध्याय विज्ञान अध्यापक अनिल कुमार अध्यापक रणजीत सिंह तथा अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।