मेरा डोर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ कम्पनी की बैठक प्रताप होटल में हुई सम्पन्न

स्थानीय लोगों ने जमीन खरीदने का दिया आश्वासन

मेरा डोर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ कम्पनी की बैठक प्रताप होटल में हुई सम्पन्न

रमेश बाजपेई 

लालगंज,रायबरेली।मेरा डोर इंट्रा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की एक बैठक लालगंज नगर के होटल प्रताप पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य मैनेजर्स अजय सिंह चौहान ने कम्पनी की जमीन खरीदने और कम्पनी की जमीन से अधिक मुनाफा कमाने पर विस्तृत जानकारी दी। कम्पनी की जमीन नगराम रोड समेसी स्थित पावर हाउस लखनऊ में है और कम्पनी वाटर पार्क भी बनाने जा रही है इस पर भी चर्चा हुई। कई सैकड़ा लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने आश्वासन दिया कि हम लोग जल्द लखनऊ जाकर कम्पनी की जमीन देखेंगे और आवश्यकतानुसार खरीदेंगे और अपनों को खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे। जिसमें एम डी सुधांशु शर्मा एम डी रामकुमार साहू जी राममिलन शर्मा आनंद शर्मा सी पी शर्मा विमल कुमार अमित कुमार अनिल गुप्ता फूलचंद शर्मा उत्तम शर्मा सुनील कुमार विश्वकर्मा सोहन विश्वकर्मा हरिशंकर शर्मा मधु संजय कुमार कन्हैयालाल फौजी श्रीपाल यादव अमरेंद्र बहादुर सिंह सचिन विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मा अजय धर्मेंद्र कुमार उमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे