पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी हत्याकांड- मुख्य अभियुक्तों की जमानत हाईकोर्ट ने की खारिज

19 जून 2020 को पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या भू माफियाओं व अवैध खनन करने वालों ने गोलियों से भून कर कर दी थी।

पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी हत्याकांड- मुख्य अभियुक्तों की जमानत हाईकोर्ट ने की खारिज

ब्यूरो महेंद्र राज

ब्रम्ह नगर शुक्ला गंज निवासी पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की 19 जून 2020 को सहजनी के पास गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल दस लोगों पर पत्रकार के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें पांच आरोपितों की पूर्व में जमानत हो चुकी हैं। वहीं मुख्य आरोपियों ने बीते दिन लखनऊ हाई कोर्ट से जमानत के लिये दूसरी अर्जी लगाई थी।

जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं हत्या का एक आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्ह नगर निवासी पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की वर्ष 2020 की 19 जून को उन्नाव से लौटते समय सहजनी दूध मंडी के पास बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।मृतक के भाई ऋषभ मणि त्रिपाठी ने हत्या में मुख्य आरोपित दिव्या अवस्थी उसके पति कन्हैया अवस्थी

के अलावा राघवेन्द्र उर्फ यशू,मोनू, शहनाज अंजर, कौशल किशोर, रानू शर्मा,कपिल कटारिया,अतुल दुबे, विकास दीक्षित, संतोष बाजपेई के खिलाफ नामजद हत्या,बलवा व धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
संतोष बाजपेई, अब्दुल बारी,विकास दीक्षित,रानू शर्मा, कपिल कटारिया इन लोगों की हो चुकी है जमानत।हत्या में शामिल एक आरोपित कौशल किशोर अपराधी बाबा को पुलिस दो साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।